EPFO Update: रिटायरमेंट के बाद EPF अकाउंट पर कब तक मिलता है ब्याज? जानें पूरी डिटेल्स…

EPFO Update: नमस्कार दोस्तों, अक्सर देखा जाता हैं कि नौकरी छोड़ने, बदलने या रिटायर होने के बाद भी कई कर्मचारी अपने EPF खाते से पैसा नहीं निकालते। उन्हें यह लगता हैं, कि खाते में पड़ा पैसा लगातार इंटरेस्ट के साथ बढ़ता रहेगा। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।

ईपीएफओ केवल एक निश्चित समय तक ही EPF बैलेंस पर ब्याज देता है। उसके बाद खाता इनएक्टिव हो जाता है। इस लेख में आपको, कितने समय तक EPFO ब्याज देता है और अकाउंट इनएक्टिव होने पर पैसा मिलता है या नहीं, उसकी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

क्या खाते के निष्क्रिय (Inactive) हो जाने पर जमा किया हुआ पैसा मिलता हैं?

अकाउंट इनएक्टिव होने का मतलब यह नहीं हैं, कि आपका पैसा खत्म हो जाएगा। फर्क सिर्फ इतना होगा कि खाते में रखी राशि पर अब आपको ब्याज नहीं मिलेगा। यानी आपका मूल धन सुरक्षित रहेगा, लेकिन उस पर ब्याज आना बंद हो जाएगा।

कैसे निकालें EPF का पैसा

दोस्तों EPFO ने पैसे निकालने की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया हैं। अगर आपका खाता UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) से लिंक हैं और साथ ही KYC पूरी हो चुकी हैं, तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी रकम निकाल सकते हैं।

ऑफ़लाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपके आस पास के EPFO ऑफिस में जाएं।
  • क्लेम के अनुसार फॉर्म-19, फॉर्म-10C या फॉर्म-31 भरें।
  • साथ में पहचान पत्र और बैंक पासबुक की कॉपी लगाए।
  • यदि जरूरी हो तो कंपनी से फॉर्म पर साइन और स्टैम्प करवा लें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

ऑनलाइन प्रक्रिया

यहां EPFO से ऑनलाइन पैसा निकालने की आसान प्रक्रिया दी गई हैं:-

  1. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने UAN से लॉगिन करें।
  2. अपनी KYC डिटेल्स अपडेट करें।
  3. Online Services सेक्शन में जाकर Claim (Form-31, 19, 10C) का विकल्प चुनें।
  4. अपना बैंक अकाउंट वेरिफाई करें और Withdrawal Reason (जैसे Retirement, Medical, Home Purchase आदि) सेलेक्ट करें।
  5. अब आपके मोबाइल पर आए OTP डालकर क्लेम सबमिट करें।
  6. इसके बाद लगभग 7 से 8 दिन में राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

Leave a Comment