DA Hike Hike Update: अब पेंशन वाले व्यक्ति झूम उठेंगे , सरकार का बड़ा फैसला…

नमस्कार साथियों आज मै फिर से एक और सरकार का नया योजना को आपके साथ साझा करने वाला हु । चलिए जानते है कि सरकार का क्या है DA HIKE योजना। जैसा कि जानते है कि अभी के समय में कितनी सारी महंगाई बढ़ चुकी हैं। ज्यादातर तो आम जनता की आर्थिक स्थिति पर दबाव बन गया है। रोज की चीजें जैसे सब्ज़ी, दूध, पेट्रोल और स्कूल फीस, हर महीने नए आसमान छू रही हैं।

ऐसे में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह फैसला अहम लिया गया है जो सीधे कर्मचारियों के खर्चों पर असर करेगा। जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इज़ाफा तय माना जा रहा है। महंगाई से जुड़े लोगों के लिए यह फैसला बहुत खुशखबरी का है । केंद्र सरकार अक्टूबर 2025 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है । जो पेंशन धारियों को बहुत बड़ा फायदा होने जा रहा है।

बढ़ती महंगाई ने बजट का तोड़ा रिकॉर्ड

खाने पीने के जरूरी चीजें जैसे सब्जियां , दूध, दाल और रसोई गैस इत्यादि के दाम लगातार महंगाई बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लेकर आम लोगों को राहत की खबर सामने आई है।

DA संशोधन साल में 2 बार होता है

केंद्र सरकार हर साल दो बार संशोधन करती है पहला जनवरी और दूसरा जुलाई में DA में बढ़ोतरी करती है। जनवरी 2025 में DA पहले ही 55% हो चुका है। अब जुलाई में एक और बढ़ोतरी की संभावना बन रही है।

इस बार कितनी बढ़ सकती है दर?

आंकड़ों से यह निकलकर सामने आया है जुलाई में DA में 3% से 4% तक की वृद्धि संभव है। अगर 3% बढ़ा तो DA 58% हो जाएगा, और अगर 4% बढ़ा तो यह 59% तक पहुंच सकता है।

इसका फायदा किन्हें मिलेगा

सार्कआर की या योजन सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशन धारियों को सीधा लाभ होने वाला है। DA में बढ़ोतरी के बाद HRA और कुछ अन्य अलाउंस भी स्वतः बढ़ जाते हैं।

सैलरी पर कितना फर्क पड़ेगा

मान लिए की आपकी माशिक आय 30000 है तो

DA 55% – 16500

DA 58% – ₹17,40059

DA 59% – ₹17,700

आशा करता हु ये योजना आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा । इसी तरह मै आप सभी के नई नई स्कीम को आप सभी को बताता रहूंगा ।

Leave a Comment