EPFO Updete: EPFO ने जारी किया नया नियम! इतने साल पूरे होने से पहले नहीं निकाल सकेंगे अपना पैसा…

EPFO Updete: आज हम आपके लिए लाए हैं एक बड़ी खबर जो PF (Employees’ Provident Fund — EPFO) से जुड़े लाखो लोगो के लिए बेहद बड़ी हो सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार EPFO नियमों में बदलाव करने पर गंभीरता से विचार कर रही है, ताकि लोग अपनी बचत को अपनी ज़रूरत के हिसाब से आसानी से इस्तेमाल कर सके। चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं और जानते हैं कि इसका असर आपके लिए कैसा होगा।

रिपोर्ट मे कहा गया है कि सरकार पीएफ (Provident Fund) की राशि पर थोड़ी अधिक flexibility देना चाहती है। अभी इसमें कई लोग इसी वजह से फंसे रहते हैं क्योंकि पीएफ निकालने की शर्तें बहुत हैं। घर बनाने, बच्चों की महंगी पढ़ाई के खर्च या अचानक मेडिकल इमरजेसी जैसी परिस्थितियो में लोग कहते हैं “अगर पीएफ से आसान तरीके से पैसे निकालने की सुविधा हो जाए तो बड़ी आसानी हो जाएगी।”

EPFO के सदस्यों को हर 10 साल में अपने खाते से पूरा

ध्यान में रखते हुए अब यह विचार किया जा रहा है कि EPFO के सदस्यों को हर 10 साल में अपने खाते से पूरा पैसा या उसका कोई हिस्सा निकालने की अनुमति दी जा सकती है। यानी हर 10 साल पर आपके पास यह विकल्प होगा पैसा निकालें या अगले 10 साल के लिए उसे खाते में छोड़ने का, एक सरकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सरकार यह देख रही है कि सदस्यों को अधिक आजादी दी जाए, क्योंकि आखिर यह उनका ही पैसा है।

ये बदलाव क्यों ज़रूरी है?

असल मे जिन लोगों की आय कम होती है या जो मीडियम इनकम ब्रैकेट में आते हैं, उन्हें अक्सर अचानक नकद की जरूरत पड़ जाती है। पुराने नियमों के तहत पूरा PF निकालने के लिए अक्सर नौकरी छोड़नी पड़ती थी या रिटायरमेंट तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब इस नई नीति के लागू होने से PF का उपयोग घर बनाने, बड़ों के इलाज या बच्चों की उच्च शिक्षा जैसी जरूरतो में आसानी से किया जा सकेगा। यानी आपके पैसे आपके काम आएँगे, न कि सिर्फ रिटायरमेंट तक फंसे रहें।

Leave a Comment